#Shayari dil ki #Hindi me Shayari #Top Hindi Shayari 2020 हाँ मुझे दर्दे ए दिल का पता न था, और प्रेम का रोग लगा लिया , जब ठोकर लगी और दिल टूटा , फिर सोचा हाय हमने ये क्या किया
www.shayaridilki.com जिन्दगी का रन्ग है बड़ा निराला, जो कभी समझते रहे विजेता उन्होंनें ही कहा हमे हारा, हार की माला से नवाजा , मैं चुप चाप रहा बन के नालायक आवारा , मान लिया हमें नकार दिया दुनिया ने , ये जिन्दगानी बोझ है तुम हो इसके दुश्मन , www.shayaridilki.com जो दुनिया करती आयी वो नही किया तुमने, क्यूँ नही दौरे उसी रेस में जिसमें है सब बेबस लाचार, कभी तो करते तुम खुद पे विचार, अब क्या कहुँ मैने बहुत सोचा समझा, पर नहीं कर पाया वो जो सब कर रहे थे, नही जी पाया वो जिन्दगी जो सब जी रहे थे, www.shayaridilki.com www.shayaridilki.com पढाई खूब की सबने अब तो ऊस पढाई से कमाई हुई, नौकरी कर रहे थे, एक तनख्वाह की खातिर तिल तिल मर रहे थे जल रहे थे कभी खुद में, कभी देख कर दूसरों की जिन्दगी, वो सिसक रहे थे. www.shayaridilki.com शादी भी कर ली , बच्चे भी हो गये , ये सब कर के अब जिन्दगी बस काट रहे थे, जो उन्होनें आज तक किया मशीन की तरह, बच्चों को भी वही सिखा रहे थे, www.shayaridilki.com कभी दिखते सोशल साइट पे मुस्कुराते हुये पर, दिल हि दिल वो भी कहिं खुशी दिखा के गम छान्ट रहे थे, एक अबूझ पहेली ये
Comments
Post a Comment
If you have any doubts plz let me know, do subscribe and share posts..