#Shayari dil ki #Hindi me Shayari #Top Hindi Shayari 2020 हाँ मुझे दर्दे ए दिल का पता न था, और प्रेम का रोग लगा लिया , जब ठोकर लगी और दिल टूटा , फिर सोचा हाय हमने ये क्या किया
www.shayaridilki.com
जिन्दगी का रन्ग है बड़ा निराला,जो कभी समझते रहे विजेता उन्होंनें ही कहा हमे हारा,
हार की माला से नवाजा ,
मैं चुप चाप रहा बन के नालायक आवारा ,
मान लिया हमें नकार दिया दुनिया ने ,
ये जिन्दगानी बोझ है तुम हो इसके दुश्मन ,
www.shayaridilki.com
जो दुनिया करती आयी वो नही किया तुमने,
क्यूँ नही दौरे उसी रेस में जिसमें है सब बेबस लाचार,
कभी तो करते तुम खुद पे विचार,
अब क्या कहुँ मैने बहुत सोचा समझा,
पर नहीं कर पाया वो जो सब कर रहे थे,
नही जी पाया वो जिन्दगी जो सब जी रहे थे,
www.shayaridilki.com
www.shayaridilki.com
पढाई खूब की सबने अब तो ऊस पढाई से कमाई हुई,
नौकरी कर रहे थे,
एक तनख्वाह की खातिर तिल तिल मर रहे थे
जल रहे थे कभी खुद में,
कभी देख कर दूसरों की जिन्दगी,
वो सिसक रहे थे.
www.shayaridilki.com
शादी भी कर ली ,
बच्चे भी हो गये ,
ये सब कर के अब जिन्दगी बस काट रहे थे,
जो उन्होनें आज तक किया मशीन की तरह,
बच्चों को भी वही सिखा रहे थे,
www.shayaridilki.com
कभी दिखते सोशल साइट पे मुस्कुराते हुये पर,
दिल हि दिल वो भी कहिं खुशी दिखा के गम छान्ट रहे थे,
एक अबूझ पहेली ये जिन्दगी,
मृग्तृश्ना की भान्ति उनको भगा रही थी
वो भाग रहे थे पर रुकना कहाँ है ,
उन्हे यही पता नहीं शायद,
यही करते करते वो जिन्दगी अपनी काट रहे थे,
www.shayaridilki.com
नहीं जीनी मुझे ऐसी जिन्दगानी
कुछ अलग कर रहा हूँ
हारा नहीं हूँ मैं,
ए जिन्दगी सुन अभी वक़्त आया नहीं है मेरा
पर हारा नहीं हूँ मैं,
देखा है मैने वक़्त बदलते सब का,
मेरा भी आयेगा,
www.shayaridilki.com
जब वो आयेगा तब मुस्कुराहट भी सच्ची होगी,
ना गिला होगा ना शिकवा होगा,
देखना सब अच्छा होगा।
www.shayaridilki.com
Nice poem..
ReplyDeleteBohot sahi baat kahi hai bro....
ReplyDeletehar shabd dil ko chu raha hai,
jaise apna sa lag raha hai ❤️❤️❤️👌👌🤗🤗
Gham ka Alam to itna hai kya kahu,
Kabhi kabhi dil karta hai kahi is duniya se hi kahi door chalu !!!
Bohot hi Shandaar Kavita 👏👏
ReplyDeleteWow!👍🏼
ReplyDeleteBahut khub.
ReplyDelete